बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः डीएम और एसपी ने की प्रेस वार्ता, कहा- शांतिपूर्ण और अपेक्षा से ज्यादा मतदान हुआ - loksbaha election

जिले में 1 हजार 906 मतदान केंद्र पर मामूली नाराजगी के अलावा शान्तिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न हो गया. चुनावों के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.

डीएम ने की बैठक

By

Published : May 12, 2019, 11:50 PM IST

गोपालगंजः लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान छिटपुट हिंसा के साथ खत्म हो गया. जिलाधिकारी अनिमेष कुमार परासर और पुलिस अधीक्षक राशिद जमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डीएम ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण और अपेक्षा से ज्यादा मतदान हुआ है.

पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 1 हजार 906 मतदान केंद्र पर मामूली नाराजगी के बाद शान्तिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न हो गया. चुनावों के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. वहीं, पिछले चुनावों से इस बार ज्यादा मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया. लिहाजा लोगों में वोटिंग को लेकर जागरुकता बढ़ी है.

जिलाधिकारी ने की बैठक

13 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद
इस बार कुल मतदान 59.2 प्रतिशत हुआ है. इसके साथ ही कुल 13 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. हालांकि रामपुर टेंगराही पंचायत के बूथ संख्या 12 पर स्थानीय मुद्दों को लेकर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया था. सदर सीओ विजय कुमार सिंह के समझाने के बाद लोगों ने मतदान शुरू किया. पुलिस अधीक्षक राशिद जमा ने बताया कि भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. किसी तरह की कोई हिंसक घटना न हो इसके लिए कई जगहों पर पुलिस बल और पारा मिलिट्री फोर्स तैनात किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details