गोपालगंज: देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर जिलाधिकारी अजीज अहमद और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने माल्यार्पण किया.
धूमधाम से मनाई गई डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती, DM और अधिकारियों ने किया प्रतिमा पर माल्यार्पण - Aziz Ahmed
डीएम अजीज अहमद ने कहा कि हमारे बिहार समेत सारण के लिए यह गर्व की बात है कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद सिवान के रहने वाले थे. उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों को कहना चाहता हूं की वे भी पढ़-लिखकर देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की तरह बनें
क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
इस दौरान राजेन्द्र स्मारक समिति की ओर से पिछले दिनों हुए क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक, एसडीएम ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया.
'पढ़-लिखकर देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की तरह बनें बच्चें
डीएम अजीज अहमद ने कहा कि हमारे बिहार समेत सारण के लिए यह गर्व की बात है कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद सिवान के रहने वाले थे. उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों को कहना चाहता हूं की वे भी पढ़-लिखकर देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की तरह बनें.