गोपालगंज: जिले के अंबेडकर भवन में जिला पोषण उत्सव मनाया गया. इसकी शुरुआत जिलाधिकारी अरशद अजीज ने फीता काटकर की. उसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई.
जिला समेकित बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित उत्सव में विभिन्न विभागों ने रंगोली बनाकर स्वस्थ पोषण के लिए नगरवासियों को जागरूक किया गया. वहीं, शिक्षा विभाग के लोगों ने फलों, फूलों और सब्जियों से बनाई गई रंगोली को खूब सराहा.
गोपालगंज में हुआ जिला पोषण उत्सव का आयोजन मनाया जा रहा है पोषण पखवाड़ा उत्सव
बता दें कि गोपालगंज जिला प्रशासन समेकित बाल विकास विभाग की ओर से प्रखंड और अनुमंडल स्तर पर पोषण पखवाड़ा उत्सव मनाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को गोपालगंज में उत्सव मनाया गया.
पोषण अंगुली को लोगों ने खूब सराहा
वहीं, उत्सव में शिक्षा विभाग की ओर से बनाई गई पोषण अंगुली को लोगों ने खूब सराहा. जबकि पोषण माता, पृथ्वी माता का चित्र बनाकर भी लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर डिप्टी कलेक्टर सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.