गोपालगंज: जिला व्यवहार न्यायालय के पास जिला विधिक प्राधिकार की ओर से कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जहां प्राधिकार से जुड़े लोग अन्य लोगों के हाथ को धुलवाकर ही कोर्ट में प्रवेश करने दे रहे हैं.
गोपालगंज: जिला विधिक प्राधिकार के कर्मियों ने लोगों को कोरोना को लेकर किया जागरूक - district legal authority
लोगों को एक पर्चा भी दे रहे हैं, जिसमें कोरोना को लेकर जानकारी दी गई है. इसके अलावा कोरोना को लेकर माइक से लगातार अनाउंसमेंट की जा रही थी, जिसमें इससे बचाव के तरीके बताए जा रहे थे.
हाथ धोकर लोग कर रहे प्रवेश
इस दौरान प्राधिकार से जुड़े कर्मियों ने कहा कि कोरोना वायरस से देश और दुनिया में लोग सशंकित हैं. जिसको लेकर ये जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. ये अभियान 31 मार्च तक चलाया जाएगा. जहां कोर्ट के मुख्य गेट पर लोगों को उनके हाथ धुलवाकर ही कोर्ट के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा.
पर्चा देकर किया जा रहा जागरूक
प्राधिकार से जुड़े कर्मी लोगों को एक पर्चा भी दे रहे हैं, जिसमें कोरोना को लेकर जानकारी दी गई है. इसके अलावा कोरोना को लेकर माइक से लगातार अनाउंसमेंट की जा रही थी, जिसमें इससे बचाव के तरीके बताए जा रहे थे. प्राधिकार से जुड़े कर्मियों ने लोगों को सजग और सतर्क रहने की बात कही.