बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: तेजस्वी जी देखिए बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल, गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में नाले का पानी.. संक्रमण का बढ़ा खतरा

मरीजों के इलाज के लिए बेहतर इंतेजाम करने के सरकारी दावे की उस समय पोल खुल गई, जब गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शौचालय का गंदा पानी फैलने लगा. इसी गंदे पानी और बदबू के बीच मरीजों का इलाज भी हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

इमरजेंसी वार्ड में गंदे पानी के बीच मरीज
इमरजेंसी वार्ड में गंदे पानी के बीच मरीज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2023, 2:05 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 2:30 PM IST

इमरजेंसी वार्ड में गंदे पानी के बीच मरीजों का इलाज

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज सदर अस्पतालके इमरजेंसी वार्ड में शौचालय से निकले गंदे पानी के बीच मरीजों का इलाड हो रहा है. मरीज और उनके परिजन मुंह पर कपड़ा रख कर किसी तरह इलाज करवाने को मजबूर हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन की नजर इस ओर जाती ही नहीं. जिससे संक्रमण होने का खतरा भी बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ेंःGopalganj Sadar Hospital: हर बारिश में झील बन जाता सदर अस्पताल, प्रशासनिक दावे की खुली पोल

गोपालगंज सदर अस्पताल में जलजमावः दरअसल आईएसओ से प्रमाणित सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार को वार्ड में शौचालय से निकला गंदा पानी पूरी तरह से फैल गया. वार्ड में मरीज गंदे पानी के बीच इलाज कराने को बाध्य हो रहे हैं, साथ ही एक बड़े संक्रमण के खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन मजबूर मरीज इसी व्यवस्था में इलाज करा रहे रहे हैं. शौचालय से निकले पानी से हुए जलजमाव की समस्या सबसे ज्यादा परेशानी में डाल रही है.

वार्ड में फैला शौचालय कागंदा पानीःजल जमाव के कारण चाहे डॉक्टर हो, नर्स हो या फिर मरीज के परिजन सभी गंदगी भरे पानी के बीच में आवा गमन करने को मजबूर हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन को इसकी कोई चिंता नहीं है. मरीज के परिजनों का कहना है की शौचालय से निकलने वाला यह पानी पूरी तरह से वार्ड में फैल रहा है, लेकिन अभी तक किसी ने इसकी सफाई के लिए कोई पहल नहीं की.

पानी में गिर जाते हैं मरीजःमजबूरन हम लोग इसी पानी के बीच में इलाज करा रहे हैं. कई मरीज पानी में गिरकर जख्मी भी हो जा रहे हैं. पानी से निकल रही बदबू और भी परेशान कर रही है. इस सिलसिले में अस्पताल प्रबंधक जान मोहम्मद ने बताया की जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है, जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा.

"बहुत परेशानी हो रही है. शौचालय का गंदा पानी वार्ड में आ रहा है. कोई सुध लेने वाला नहीं है. मजबूरी है, इलाज भी कराना है. क्या कर सकते हैं. मरीज को लेकर किसी तरह पड़े हैं"-मरीज के परिजन

"थोड़ा समय लगेगा, सफाई कराई जा रही है. जल निकासी की व्यवस्था की गई है, जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा"- जान मोहम्मद, अस्पताल प्रबंधक

Last Updated : Sep 8, 2023, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details