बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः जनसंपर्क के दौरान गोलीबारी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर उठी मांग - बिहार में पंचायती राज के चुनाव

सासामुसा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शांतनु सिंह प्रिंस ने अपने समर्थकों के साथ एक बैठक की. इसके बाद उन्होंने आशंका जताई कि गोली उन्हें मारने की कोशिश की गई थी. लेकिन गलती से वह उनके समर्थक को लग गई.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Mar 9, 2021, 8:31 AM IST

गोपालगंजःबिहार में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. इसके साथ ही अपराधियों की सक्रियता बढ़ गई है. ताजा मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र का है. यहां रविवार की देर रात नामजदों ने एक मुखिया प्रत्याशी के समर्थक को गोली मारकर घायल कर दिया. इसके बाद मुखिया प्रत्याशी शांतनु सिंह प्रिंस ने आरोपी की गिरफ्तारी और खुद की सुरक्षा की मांग की है.

मामला दर्ज कराकर लगाई न्याय की गुहार
सासामुसा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शांतनु सिंह प्रिंस ने अपने समर्थकों के साथ एक बैठक की. इसके बाद उन्होंने आशंका जताई कि गोली उन्हें मारने की कोशिश की गई थी. लेकिन गलती से वह उनके समर्थक को लग गई. घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. साथ ही घायल समर्थक ने वर्तमान मुखिया को आरोपी बनाते हुए स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ेःपुलिस ने किया फ्लैग मार्च, ट्रिपल राइडर्स के साथ विदेशी शराब बरामद

जनसंपर्क करने के दौरान हुई घटना
मुखिया प्रत्याशी शांतनु सिंह प्रिंस ने बताया कि वह अपने समर्थकों के साथ कुचायकोट थाना क्षेत्र के सीतल बरदाहा गांव में जनसंपर्क कर रहे थे. तभी वर्तमान मुखिया श्रीकांत, उनका भतीजा सोनू सिंह और उनके समर्थकों ने मेरे समर्थक को गोली मारकर घायल कर दिया. फिलहाल घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं आरोपी अब भी फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details