गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज मेंराष्ट्रीय पक्षी मोर की लगातार हो रही मौत से ग्रामीण सकते हैं. एक बार फिर जिले के भोरे प्रखंड के हुस्सेपुर पंचायत के हस्तिग्राम बौद्ध स्तूप के पास मृत अवस्था में एक मोर मिला. मोर के शव मिलने से इलाके में इसे देखने आसपास के लोग जुट गए. इलाके में मोर की मौत अब चिंता का विषय बना हुआ है. अब तक तीन बार मोरे का शव मिल चुका है. फिलहाल, इस बात की सूचना वन विभाग को दे दी गई है. वन विभाग यह पता लगाने में जुट गई है कि आखिर मोरों की मौत क्यों हो रही है.
ये भी पढ़ेंः Gopalganj News: छरही नदी के पास मोर का शव मिला, पोस्टमार्टम के लिए तिरंगे में लपेट कर ले गया वन विभाग
लगातार मिल रहे मोर के शवःग्रामीणों के लिए मोर की मौत होना साजिश है या हादसा, यह एक अबूझ पहली बनी हुई है. मोर का शव मिलने की बाबत लोगों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर कुछ ग्रामीण भोरे प्रखंड के हुस्सेपुर पंचायत के हस्तिग्राम बौद्ध स्तूप के पास गए हुए थे. इसी बीच बगीचे में एक मोर का शव देखा. मोर की मौत होने के बाद ग्रामीणों द्वारा उसे उठाकर एक चबूतरे पर रखा गया और वन विभाग को सूचित किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी ने मृत मोर को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पहले भी कई सारे मोर का मिल चुका है शवःफिलहाल इलाके में हो रही मोर की मौत के बाद सनसनी फैली है. लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि राष्ट्रीय पक्षी मोर यूं तो संरक्षित श्रेणी का पक्षी है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मृत अवस्था मे लगातार मोर पाए जा रहे है. भोरे प्रखंड के जंगलों में बड़ी संख्या में मोर रहते हैं. प्रखंड की डूमर नरेंद्र और बगहवां मिश्र पंचायत, हुस्सेपुर पंचायत क्षेत्र में इन्हें देखा जा सकता है. बीते सप्ताह भी एक मोर मृत अवस्था मे पाया गया था. इसके पहले भी पांच मोर का शव इमिलिया गांव के पास ही स्थित स्याही नदी किनारे में पाया गया था.