बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में तालाब से शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Dead Body Of Girl Student Found In Gopalganj

गोपालगंज में एक छात्रा का शव (Crime In Gopalganj) बरामद हुआ है. माझा थाना क्षेत्र के धर्म परसा गांव में तालाब से छात्रा का शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

तलाब से शव बरामद
तलाब से शव बरामद

By

Published : Oct 18, 2022, 3:09 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 4:40 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में एक शव बरामद (Dead Body Found In Gopalganj) हुआ है. माझा थाना क्षेत्र के धर्म परसा गांव में तालाब से छात्रा का शव बरामद हुआ है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. रो-रो कर परिवार वालों का बुरा हाल है. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि क्या हो गया. छात्रा के घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें-बिहटा में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, 5 महीने पहले हुआ था लव मैरिज

तालाब में मिली छात्रा की लाश :मिली जानकारी के अनुसार कोचिंग के लिए घर से निकली 17 वर्षीय किशोरी का शव दूसरे दिन तालाब से बरामद हुआ. परिजनों ने लड़की की हत्या कर तालाब में फेंके जाने की आशंका जताई है. बरामद शव की पहचान सिवान जिले के तरवारा गांव निवासी शंभू यादव की बेटी अंजली कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतका का नाम अंजलि कुमारी है जो बचपन से ही अपने मामा के घर रह कर पढ़ाई करती थी.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका :बताया जा रहा है कि छात्रासोमवार की सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकली थी. इसके बाद वह परीक्षा देने के लिए 9:00 बजे कोचिंग से स्कूल चली गई. लेकिन देर शाम तक भी वह जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका. सुबह परिजन जब खोजबीन कर रहे थे तभी धर्म परसा गांव के पास स्थित एक तालाब में उसका शव आसपास के लोगों ने देखकर इसकी सूचना परिजनों को दी.

गले और हाथ पर गहरे जख्म के निशाम मिले :हादसे की सूचना पाकरमौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान की. और पुलिस को सूचित किया. शव की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा की लाश को तालाब से बाहर निकलवाया. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतका के मामा के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

'उसके गले और हाथ पर जख्म के निशान है. जिससे जाहिर होता है कि उसकी हत्या कर तालाब में उसकी लाश को फेंक दिया गया है. उसका साइकिल भी उसी तालाब से बरामद किया गया है. मृतका इंटर फर्स्ट ईयर की छात्रा थी.'- मृतक छात्रा के मामा

Last Updated : Oct 18, 2022, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details