गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में एक युवती की लाश मिली (Dead Body of a Girl Found in Gopalganj) है. जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के आमवाघाट गांव के बगीचे में एक युवती का शव पेड़ से लटकती हुई, बरामद की गई. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) भेज कर, मामले की जांच कर रही है. मृतका की पहचान राम जनक चौहान के 18 वर्षीय बेटी यशोदी कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बारे में ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि लड़की काफी मन्दबुद्धि की थी. वो परिवार और घर में लोगों से कम बोलती थी, और अक्सर वो मायूस रहती थी.
शव पेड़ से लटका मिला:मिली जानकारी के अनुसार,विजयीपुर थाना क्षेत्र के आमवाघाट गांव निवासी राम जनक चौहान के 18 वर्षीय बेटी यशोदी कुमारी का शव स्थानीय लोगों ने आमवाघाट के चंद्र भूषण चौहान के बगीचे में एक पेड़ पर दुपट्टे से लटका हुआ देख, शोर मचाया. देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई. घटना की सूचना पाते ही विजयीपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने शव को ग्रामीणों की मदद से पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है.