बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हड़ताल से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित, 118 नियोजित शिक्षक निलबिंत

पूरे बिहार में कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी है. जिसकी वजह से शिक्षण कार्य काफी प्रभावित हुआ है. ऐसे में डीडीसी की ओर से 118 नियोजित शिक्षकों को निलबिंत कर दिया गया है.

By

Published : Feb 29, 2020, 5:23 PM IST

DDC ने 118 नियोजित शिक्षकों को किया निलबिंत
DDC ने 118 नियोजित शिक्षकों को किया निलबिंत

गोपालगंज: कई दिनों से समान काम के बदले समान वेतनमान को लेकर शिक्षकों का हड़ताल जारी है. वहीं, हड़ताल के दौरान कई स्कूलों में ताला भी लग गया था. जिसकी वजह से पठन-पाठन कार्य ठप हो गया था. ऐसे में शिक्षण कार्य के बहिष्कार के खिलाफ उपविकास आयुक्त सज्जन आर ने 118 नियोजित शिक्षकों को निलंबित कर दिया.

118 नियोजित शिक्षक निलंबित
शिक्षको की हड़ताल की वजह से शिक्षण कार्य काफी प्रभावित हुआ है. वहीं शिक्षकों की ओर से शिक्षण कार्य का बहिष्कार कर धरना जारी है. जिसको देखते हुए उप विकास आयुक्त सज्जन आर ने जिला परिषद की ओर से 118 नियोजित शिक्षकों को निलंबित कर दिया. शिक्षकों के निलंबित होने की वजह से शिक्षकों का आंदोलन और भी उग्र हो गया और पूरे जिले के शिक्षक शिक्षा भवन परिसर में पहुंचकर धरना दिया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सरकार की इस कार्रवाई से नहीं डरेंगे शिक्षक'
शिक्षकों का कहना है कि सरकार की ओर से लगातार तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है. शिक्षक अपनी मांग के समर्थन में संवैधानिक तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, सरकार की ओर से इसे रोकने के लिए शिक्षकों को निलंबित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की इस कार्रवाई से शिक्षक डरने वाले नहीं है. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तो हमारा आंदोलन और भी उग्र होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details