बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इधर होटल में घुसा व्यक्ति, उधर साइकिल लेकर रफ्फूचक्कर हुआ चोर, देखें पिटाई का LIVE वीडियो - cycle thief beating video

गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के यादोपुर स्थित एक होटल के पास साइकिल चोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

साइकिल चोर की पिटाई
साइकिल चोर की पिटाई

By

Published : Jun 20, 2021, 11:46 AM IST

गोपालगंजःसाइकिल चोरी ( Bicycle Theft ) के आरोप में एक व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल ( Video Viral ) हो रहा है. वीडियो नगर थाना क्षेत्र के यादोपुर स्थित एक होटल के पास का बताया जाता है. वीडियो में एक युवक आरोपी चोर की चप्पल और लात-घूसों से पिटाई कर रहा है.

इसे भी पढ़ेंः खुलासाः मां का दूसरे मर्द के साथ था नाजायज संबंध, बेटे ने देखा तो आशिक ने कर दी हत्या

साइकिल चुराकर भाग रहा था चोर
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त होटल में एक व्यक्ति खाना खाने के लिए आया था. साइकिल बाहर में लगाकर वह जैसे ही होटल में घुसा, इधर ताक लगाए चोर ने साइकिल लेकर भागना शुरू कर दिया. इसके बाद आसपास के दुकानदार ने शक के आधार पर उसे रोका और पूछताछ करने लगे. तभी साइकिल मालिक भी वहां पहुंचा. उसके बाद उसकी पिटाई कर दी.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी: हंसी मजाक में लड़की ने कैंची से गोदकर सहेली की ले ली जान

चप्पल और लात-घूसों से पिटाई
वायरल हो रहे वीडियो में आरोपी चोर को चारों तरफ से लोग घेरे हुए हैं. एक युवक उसे जमीन पर लिटाकर चप्पल और लात-घूसों से पिटाई कर रहा है. आसपास के लोग उसे गालियां दे रहे हैं, साथ ही और पीटे जाने की बात कह रहे हैं. इसके बाद उसे छोड़ दिया गया. पुलिस को इस बारे में सूचना नहीं दी गई है.

नोटःईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details