बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईंट लेकर उत्तर प्रदेश से बेतिया जा रहे ट्रैक्टर चालक को अपराधियों ने मारी गोली - गोपालगंज की ताजा खबर

घायल युवक उत्तर प्रदेश के चिमनी भट्टी में काम करता है. वह जब ट्रैक्टर पर ईंट लेकर बेतिया जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने जादोपुर पुल के पास उसे गोली मार दी और फरार हो गए.

गोपालगंज में अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक को मारी गोली

By

Published : Sep 11, 2019, 2:57 PM IST

गोपालगंज: जिले में अपराधियों ने एक ट्रैक्टर चालक को गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश से एक ट्रैक्टर चालक ईंट लेकर बेतिया जा रहा था, तभी जादोपुर पुल के पास खड़े घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इस हमले में वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

गोपालगंज सदर अस्पताल.

ट्रैक्टर चालक को बदमाशों ने मारी गोली
पूरा मामला जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के पल इलाके का है. जहां बीती रात कुछ अपराधियों ने एक ट्रैक्टर चालक बलेसर यादव को गोलियों से भून दिया. इस हमले के बाद चालक गंभीर रुप से घायल हो गया और घटना के स्थान पर ही गिर गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने उसके गंभीर हालत को देखकर उसे गोरखपुर अस्पताल रेफर कर दिया है.

गंभीर हालत में घायल चालक.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि युवक उत्तर प्रदेश के चिमिनी भट्टी में काम करता है. वह जब ट्रैक्टर पर ईंट लेकर बेतिया जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने जादोपुर पुल के पास उसे गोली मार दी और फरार हो गए. फिलहाल अभी हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details