गोपालगंज: जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई-दमकिया पथ पर अपराधियों ने नमाज पढ़ने जा रहे एक अधेड़ को गोली मार दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी अधेड़ की बाइक लेकर फरार हो गए. इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे में भर्ती कराया. जहां घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.
गोपालगंज: नमाज पढ़ने मस्जिद जा रहे अधेड़ को अपराधियों ने मारी गोली, गोरखपुर रेफर - bhore police station
भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी 45 वर्षीय अफजल मियां बाइक से मस्जिद में नमाज पढ़ने सिसई-दमकिया पथ से होकर जा रहे थे. तभी अपराधियों ने उनको गोली मार घायल कर दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसई मकतब टोला गांव निवासी रसीद शेख के 45 वर्षीय पुत्र अब्दुल शेख मियां अपने घर से नमाज पढ़ने के लिए मिश्रौली मस्जिद जा रहे थे. इसी बीच दमकिया पौधा के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने इनको निशाना बनाते हुए गोली मार दी. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार बदमाश मौके से बाइक लूट कर वहां से फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल हो भोरे रेफरल अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां स्थिति को चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे भोरे थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह मामले की जांच पड़ताल में जुट गए.