बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या - अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी

गोपालगंज के मीरगंज थाना अंतर्गत जिगना गांव के पास अपराधियों ने जिगना पंचायत के पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. 24 घंटे के अंदर ही गिट्टी व्यवसायी और गैंगस्टर राजकुमार शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

पूर्व मुखिया
पूर्व मुखिया

By

Published : Jan 12, 2020, 9:00 PM IST

गोपालगंज: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. 24 घंटे के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. बता दें कि शनिवार को बाइक सवार अपराधियों ने सीवान के गैंगस्टर राजकुमार शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, अब पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

24 घंटे भी नहीं बीते थे कि रविवार को जिगना पंचायत क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने पूर्व मुखिया अरूण कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की दोनों घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है.

अपराधियों ने पूर्व मुखिया की गोली मारकर की हत्या

गोली मारकर की हत्या
शनिवार को हुई गोलीबारी की घटना के 24 घंटे के अंदर ही अपराधियों ने पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. बता दें कि मृतक अरुण कुमार सिंह पूर्व मुखिया उपेंद्र सिंह हत्याकांड में भी आरोपी था. कुछ दिनों पहले ही वो जेल से छूटकर बाहर आया था. जिगना गांव निवासी स्वर्गीय स्वामीनाथ सिंह के पुत्र अरुण कुमार सिंह जिला पंचायत के मुखिया भी रह चुके हैं.

पूर्व मुखिया के गैरेज पर लगी भीड़

जांच में जुटी पुलिस
इलाके के लोगों ने बताया कि अरुण कुमार सिंह सुबह अपने गैरेज पर बैठे थे. तभी थोड़ी देर बाद आए बाइक सवार 4 अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details