बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बदमाशों ने हार्डवेयर व्यवसायी पर बरसाईं गोलियां, दिनदहाड़े फायरिंग से इलाके में सनसनी - गोपालगंज क्राइम

मीरगंज बाजार के पावर हाउस के समीप सुनील कुमार सिंह की हार्डवेयर की दुकान है. दोपहर बाद दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने सुनील की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी.

shop
हार्डवेयर व्यासाई के दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग

By

Published : Aug 28, 2020, 10:53 PM IST

गोपालगंज:मीरगंज बाजार एक बार फिर गोलीबारी को लेकर सुर्खियों में है. इस बार बदमाशों ने दिनदहाड़े हार्डवेयर व्यवासायी की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. बदमाशों को फायरिंग करता देख व्यवासायी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

मीरगंज बाजार के पावर हाउस के समीप सुनील कुमार सिंह की हार्डवेयर की दुकान है. दोपहर बाद दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. वही फायरिंग होने के बाद व्यवसायी सुनील सिंह कुछ ग्राहकों के साथ दुकान के अंदर जा छिपे, लेकिन उसके बावजूद दुकान के शटर और दीवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई.

बदमाश.

व्यवसायियों में दहशत
हार्डवेयर व्यवासायी ने बताया कि वह दुकान पर ग्राहकों को समान दे रहे था. इसी दौरान बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इस घटना के बाद जहां हार्डवेयर व्यवसायी का परिवार काफी दहशत में है, तो वही व्यवसायियों में एक बार फिर रंगदारी और गोलीबारी की घटनाओं से दहशत का माहौल बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details