बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: बाइक पर आए बदमाशों ने पूछा पवन फार्मा किधर है? पता चलते ही बरसाने लगे गोली, डॉक्टर जख्मी - Bathua Market

गोपालगंज (Gopalganj) के बथुआ बाजार में दवा के एक बड़े कारोबारी के दुकान पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक डॉक्टर जख्मी हो गए हैं. दहशत फैलाने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.

gopalganj firing news
gopalganj firing news

By

Published : Jul 24, 2021, 9:26 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 9:52 PM IST

गोपालगंज: फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार (Bathua Market) में उस वक्त अफरा तफरी का महौल कायम हो गया जब बाइक सवार बदमाशों ने दवा के एक बड़े थोक कारोबारी के दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग (Gopalganj Crime) कर दी. इस फायरिंग में दवा लेने पहुंचे ग्रामीण चिकित्सक डॉ. दिलीप कुमार को एक गोली लग गई जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-Gopalganj News: शादी समारोह में पिस्टल लहराने वाले 'तमंचेबाज' निकले शातिर वाहन चोर

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. हथियार से लैस बदमाशों ने दवा दुकान के सामने अपनी बाइक रोककर एक राहगीर से पूछा कि पवन फॉर्मा किधर है. राहगीर ने जैसे ही उसे सामनेवाली दुकान को बताया वैसे ही बदमशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई.

इस बीच गोली लगने से एक ग्रामीण चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार जख्मी हो गए. वहीं बदमाश दहशत फैला कर फरार हो गए. साथ ही अंधाधुंध फायरिंग की आवाज सुनकर अन्य दुकानों की शटर गिरने लगी. जख्मी डॉक्टर को तत्काल इलाज के लिए फुलवरिया रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मानें तो अपराधियों ने पहले हवाई फायरिंग की उसके बाद दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. व्यवसायी पवन गुप्ता अपने काउंटर से जान बचाते हुए कमरे के अंदर चले गए. दवा दुकान के कर्मियों ने भी भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए आराम से निकल गए. अपराधियों के फायरिंग में दवा दुकान के गेट पर लगा शीशा क्षतिग्रस्त हो गया.

सूचना मिलने पर फुलवरिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार, श्रीपुर ओपी अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सहनी, मीरगंज इंस्पेक्टर विरेन्द्र कुमार सिंह, मीरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

'हल्ला सुनकर मैं दौड़ा. देखा कि अपराधियों ने फायरिंग की है जिसमें एक चिकित्सक के सिर पर चोट आई है. यहां से फायरिंग करके भाग रहे अपराधियों ने बीच बाजार में भी फायरिंग की फिर इंसाफ मोड़ में भी फायरिंग की गई.घटना के बाद हम सभी में भय का माहौल व्याप्त है.'- मो. नेयाज, स्थानीय

फुलवरिया थानाध्यक्ष ने बताया 'दवा के थोक करोबारी पवन गुप्ता और उनके पिता देव कुमार गुप्ता के अलावा दुकान के कर्मियों से भी घटना की जानकारी ली गई है. दवा दुकान पर गोली चलाने पहुंचे अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार करने में जुट गई है.'

इस सन्दर्भ में पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने कहा 'दवा व्यवसायी की दुकान पर फायरिंग करनेवाले अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित की गई है. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है, जल्द ही सभी अपराधी पकड़े जाएंगे.'

Last Updated : Jul 24, 2021, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details