बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: गांजा नहीं पिलाने पर साधु के गर्दन पर मारा चाकू - baikunthpur police station

गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र (Baikunthpur Police Station) में एक साधु के गर्दन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया है. बात सिर्फ इतनी थी कि बाबा ने आरोपी को गांजा पिलाने से मना कर दिया था.

घायल साधु
घायल साधु

By

Published : Jul 12, 2021, 7:35 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में एक साधु को गांजान देना महंगा पड़ गया. एक युवक ने सरजू बाबा के मठिया पर रहने वाले एक साधु से गांजा पीने की मांग की. लेकिन बाबा ने गांजा देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद आरोपी युवक ने साधु के गर्दन पर चाकू मारकर जख्मी कर दिया.

इसे भी पढ़ें:Gopalganj Crime News: सोशल मीडिया पर हथियार प्रदर्शन करना युवक को पड़ा महंगा, हथियार संग पांच लोग गिरफ्तार

मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रेवतिथ हाई स्कूल के पास के सरजू बाबा मठ (Sarju Baba Math) की है. जहां मठिया पर रहने वाले आनंदी दास को आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया है. आरोपी साधु को जख्मी अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:Gopalganj Crime News: अपहरण के बाद की युवक की निर्मम हत्या, सवालों के घेरे में पुलिस

घटना के बाद पूरी रात साधु आनंदी दास मठ पर ही तड़पते रहे. सुबह जब ग्रामीणों ने देखा, तो उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर गए. फिलहाल सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना में आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी पप्पू बासफोर के रूप में की गई है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details