गोपालगंज:जिले में एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाश झपट्टामार गिरोह का सदस्य है. इस गिरोह की तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी. इस गिरोह के ऊपर एक शिक्षका के पांच लाख रुपये छीनकर भागने का आरोप है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की. जिसमें गिरोह के दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जबकि दो सदस्य भागने में सफल हुए. गिरफ्तार बदमाशों के पास से महिला का पर्स बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें:पटना में टिंबर कैंपस में भीषण डकैती, लाखों नकद के साथ एल्युमीनियम वायर भी उठा ले गए हथियारबंद बदमाश
सदर थाना एसडीपीओ संजीव कुमार (SDPO Sanjeev Kumar) ने बताया कि बीते 17 फरवरी को मौनिया चौक स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से शिक्षिका गायत्री देवी ने पांच लाख रुपये की निकासी की और अपने बेटे अमित तिवारी के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रही थी. तभी बंजारी रोड के पुलिस लाइन के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके बाइक को ओवर टेक किया. फिर झपट्टामार कर शिक्षिका के पर्स छीन लिए. जिसमें 5 लाख रुपए रुपये थे. इस मामले की शिकायत पीड़िता ने थाने में की थी.