बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने वाला युवक गिरफ्तार, सफाई में बोला- 'मैदान में मिले सिम से किया था फोन' - Young man Arrested in Gopalganj

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने वाला युवक को पुलिस ने गोपालगंज से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास जब पुलिस पहुंची तो हक्का बक्का रह गया. उसे यकीं ही नहीं हो रहा था कि पुलिस इतनी जल्दी उसको ढूंढ निकालेगी और सलाखों के पीछे कर देगी. पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने वाला युवक गिरफ्तार
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने वाला युवक गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 4:50 PM IST

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में अंडरवर्ल्ड डॉन लॉरेन्स बिश्नोई के नाम से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने दबोच लिया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश से पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के चिकटोली गांव निवासी अहमद अंसारी से उनके मोबाईल फोन पर 20 लाख रूपया कि रंगदारी की मांग की गई थी.

खेल के मैदान में मिले सिम से मांगी थी रंगदारी: पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडंगा मौजे निवासी भूपेन्द्र पटेल के बेटे पीयूष पटेल के रूप में की है. इस बारे में जब पुलिस को शिकायत मिली तो तुरंत ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी. वैज्ञानिक तरीके से हुए अनुसंधान में आरोपी तक पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी को पुलिस ने मोबाइल के साथ दबोचा: दरअसल इस संदर्भ में हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि ''हथुआ थाना क्षेत्र के मोतीपुर चिकटोली गांव निवासी अहमद अंसारी से उनके मोबाइल फोन पर 3 दिसंबर को लॉरेंस विश्रोई के नाम पर 20 लाख रूपया कि रंगदारी की मांग की गई थी. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. दर्ज मामले के अनुसंधान के क्रम मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर मीरगंज थाना के एकडंगा मौजे गांव के पीयूष पटेल को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया.''

'लॉरेंस बिश्नोई गैंग से नहीं है कोई कनेक्शन' : पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि क्रिकेट खेलने के क्रम में एक सिम पाया और उसी सिम से अपने पिता के मोबाइल से नंबर निकाल कर अहमद अंसारी के पास फोन कर 20 लाख रूपये रंगदारी की मांग किया. उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से किसी तरह को संलिप्तता सामने नहीं आई है.


ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details