गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से एक ऐसी कहानी सामने आई है. जिसमेंकिशोरी लव सेक्स और धोखे का शिकार हो गई. दरअसल, नगर थाना क्षेत्र में किशोरी को उसके प्रेमी ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. जब प्रेगनेंट हुई तब प्रेमी ने उसे दवाई की ओवरडोज देकर गर्भपात कराया, लेकिन स्थिति जब खराब हो गई तो उसे एक ऑटो में बैठाकर सदर अस्पताल पहुंचा और फरार हो गया. नगर थाना की पुलिस किशोरी का बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
जहानाबाद में प्यार में किशोरी को धोखा:दरअसल, किशोरी दो वर्ष पूर्व युवक से प्रेम करती थी. जिसके बाद प्रेमी उसके घर आने जाने लगा. घर पर कोई नहीं रहने के कारण प्रेमी से काफी नजदीकियां बढ़ गई थी. इसी बीच उसका प्रेमी उसे शादी के झांसा देकर उसका यौन शोषण करने लगा. जिसके बाद पहली बार वह पांच माह पूर्व भी गर्भवती होने पर उसका प्रेमी उसका गर्भपात कराया. इसके बाद फिर वह दो माह की गर्भवती हो गई.
प्रेमी अस्पताल में छोड़कर फरार: बताया जाता है कि उसका प्रेमी गर्भपात की पांच गोलियां खिला दी. जिससे किशोरी की स्थिति नाजुक हो गई. नाजुक स्थिति में उसका प्रेमी आटो से सदर अस्पताल लेकर पहुंचा और उसे अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया. वहीं इस मामले की जानकारी नगर थाना की पुलिस को हुई. थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और किशोरी का बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.