गोपालगंज में दहेज के लिए हत्या गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में 4माह की प्रेग्नेंट पत्नी की हत्या की दी गई. मायके वालों ने पति पर बुलेट की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल इस घटना के बाद पति और ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Gopalganj News: संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता की मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
गोपालगंज में दहेज के लिए महिला की हत्या:मृतका के भाई ने जीजा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अक्सर वह बुलेट की मांग करने के लिए मेरी बहन पर दबाव डालता था. लेकिन मेरी बहन मायकावालों से नहीं मांगना चाहती थी. जिसको लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता था.
"मेरे जीजा बुलेट की मांग के लिए मेरी बहन पर दबाव और प्रताड़ित करते थे. बुलेट नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने मेरी बहन की हत्या कर दी. सभी लोगों घर छोड़कर फरार हो गये."-गफूर अली, मृतका के भाई
मेरी बहन के जेठ ने दी सूचना :गफूरने बताया कि आरोपी पति के बड़े भाई ने फोन कर बताया कि आपकी बहन की मौत हो गई. पूछने पर उसने बताया कि अचानक तबीयत खराब हो गई थी. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस कर रही है छापेमारी: सूचना पाकर जब घर पहुंचे तो पति समेत पूरा परिवार घर छोड़ फरार है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
दहेज के लिए हत्या: दरअसल, सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के छक्का टोला गांव निवासी मोहम्मद खलील मियां अपनी बेटी आसमां खातून की शादी वर्ष 2020 में की थी. बेटी की शादी नगर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी मोहम्मद कासिम मियां के बेटे सद्दाम हुसैन से की थी. शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. इस बीच एक बच्चे ने जन्म लिया और दूसरे बच्चे की मां बनने वाली थी. वह चार माह के गर्भवती थी.