गोपालगंज:जिले में शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के सत्तर घाट के दियारा इलाके में पुलिस ने शराब के खिलाफबड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने तीन देसी शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है. साथ ही अर्ध निर्मित शराब के घोल बरामद कर उसे नष्ट किया गया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान देसी चुलाई शराब बरामद की.
Gopalganj Crime: गोपालगंज में पुलिस ने अवैध शराब की तीन भट्ठियों को किया नष्ट, कारोबारियों में हड़कंप
गोपालगंज में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ पुलिस का डंडा चला है. इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. दियारा इलाके में छापेमारी कर तीन शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया.
Published : Sep 15, 2023, 7:02 PM IST
गोपालगंज में शराब की भट्ठी नष्ट: दरअसल एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बैकुंठपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय को सूचना मिली कि सत्तर घाट दियारा इलाके में अवैध शराब की भट्ठी संचालित हो रही है. इसके बाद बैकुंठपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध शराब की तीन भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया. वहीं पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे.
शराब कारोबारियों में हड़कंप:इस मामले में बैकुंठपुर थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अवैध शराब की भट्ठी को संचालित करने वाले शराब तस्करों की पहचान करने में जुट गई है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय ने बताया कि शराब तस्करों की पहचान होने के बाद उनको जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दियारा इलाके में सुलग रही अवैध शराब की भट्ठी को बुझा दिया गया है. पुलिस की टीम लगातार दियारा इलाके में नजर रख रही है. अवैध शराब से जुड़े लोगों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
"अवैध शराब की भट्ठियों को नष्ट कर दिया गया है. शराब तस्करों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है."-धनंजय कुमार राय, थानाध्यक्ष