गोपालगंज:बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू है. लेकिन इसके बाद भी शराब तस्करी की घटनाएं सामने आती रहती है. वहीं, पुलिस भी शराबबंदी को प्रभावी बनाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. गोपालगंज जिले में भी शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग और पुलिस अभियान चलाए हुए हैं. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उत्पाद विभाग के टीम द्वारा शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले में उत्पाद विभाग ने अभियान चलाकर 51 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- गया में उत्पाद विभाग की छापेमारी, 82 पियक्कड़ समेत 107 गिरफ्तार
उत्पाद पुलिस ने चलाया नोडल रेड: गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम द्वारा उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. दरअसल, सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद शराब तस्करों और शराब के सेवन करने वालों की कमी नहीं हो रही है. आए दिन उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करों और शराबियों पर नकल कसती रही है, बावजूद शराबबंदी कानून का डर न ही शराब तस्करों को है और न ही शराब के सेवन वालो को. हालांकि, उत्पाद विभाग लोगों पर कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेज रही है.
शराब मामले में 51 लोग गिरफ्तार: ताजा मामले की बात करें तो उत्पाद विभाग की टीम ने नोडल रेड के तहत जिले में कुल 51 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी की गिरफ्तारी विभिन्न थाना क्षेत्रों से हुई है. गिरफ्तार लोगों में शराब के सेवन करने वाले 37 और बेचने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी कुल संख्या 51 है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि नोडल रेड के तहत कुल 51 लोगों को उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.