गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां भोरे थाना क्षेत्र के सीसई टोला सिसवन गांव निवासी सुरेश कुशवाहा की नव विवाहिता बेटी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. मृतका की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के सिसई टोला सिसवन गांव निवासी राजेश कुशवाहा की 25 वर्षीय पत्नी पुनीता देवी के रूप में की गई.
2 मई को हुई थी शादी:दरअसल, पुनिता की शादी 2 मई 2023 को हिदू रितिरिवाज के अनुसार धूम धाम से यूपी के देवरिया जिले के छ्ठियाव गांव निवासी रामाकांत कुशवाहा के बेटा राजेश कुशवाहा के साथ हुई थी. परिजनों के अनुसार परिवार के लोगों ने ससुराल वालो के मांग के अनुसार दान दहेज दिया था.
25 सितंबर को ससुराल के लिए निकल गई थी:मृतका के भाई ने बताया कि शादी के बाद उसकी बहन को प्रताड़ित किया जाता था. साथ ही सीकरी और दो लाख रुपए की मांग की जाती थी. वहीं आपसी समझौता के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन 12 सितंबर को वह अपने मायके आई थी और 25 सितंबर को उनके पति वापस अपने साथ यूपी ले गए. इस दौरान उसके पति को सोने की अंगूठी दी गई. जिसके बाद वह अपने ससुराल चली गई.