गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में रामनगर बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौट रही महिला को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. वारदात भोरे थाना क्षेत्र की है. गोली लगने से महिला जख्मी हो गई है. जबकि मौके का फायदा उठाकर बदमाश फरार होने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें- Himachal CM on Bihari: 'कांग्रेस की नीति है बिहार के लोगों को गाली देना', 'बिहारी आर्किटेक्ट' वाले बयान पर भड़की BJP
गोपालगंज में महिला को मारी गोली : स्थानीय लोगों ने जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में महिला के फर्दबयान पर पुलिस ने तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया है. दूसरी तरफ इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है.
चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम : दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के सुग्रीव मांझी की पत्नी नीतू देवी सब्जी खरीदने हुस्सेपुर बाजार में आई थीं. सब्जी खरीद कर वह जैसे ही अपने घर के पास पहुंची ही थी कि पीछे से दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी आए और उसे गाली देने लगे. साथ ही बाइक पर सवार लोगों ने उसे उठाने की धमकी दी. इसी बीच नीतू अपराधियों से जान बचाकर अपने घर की तरफ भागने लगी.
दो आरोपी गिरफ्तार: आरोप है कि भोरे थाना क्षेत्र के दुबवलिया गांव के अजय चौहान के द्वारा नीतू देवी पर फायर कर दिया गया. पहली गोली निकल गई, जबकि दूसरी गोली उसके हाथ में लग गई. गोली लगने के बाद नीतू वहीं गिर गई. जबकि बाइक सवार चारों अपराधी हथियार लहराते वहां से फरार हो गए. घायल नीतू को तुरंत अस्पताल लाया गया. जहां से उसे सदर अस्पताल, गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया गया.
मौके से कारतूस का खोखा बरामद : इस मामले में नीतू देवी के बयान पर हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर लक्षीराम गांव के मुन्ना यादव और लल्लन यादव तथा दूबवलिया गांव के अजय चौहान एवं एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस संदर्भ में, भोरे थानाध्यक्ष ने बताया की पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया है. दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.