बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख की लूट, हथियार से लैस होकर पहुंचे थे तीन बदमाश - Loot from CSP operator

Gopalganj Loot: गोपालगंज में हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लाखों की लूट की है. वहीं एक और आभूषण दुकान को निशाना बनाने से चूक गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गोपालगंज में सीएसपी संचालक से लूट
गोपालगंज में सीएसपी संचालक से लूट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 6:44 PM IST

गोपालगंज: जिले में अपराधियों ने एक बार फिर से सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना विजयीपुर थाना क्षेत्र के मारड घाट स्थित सीएसपी केंद्र की है, जहां हथियार बंद बदमाशों ने गन प्वाइंट पर डेढ़ लाख रुपए, लैपटॉप और एक मोबाइल फोन लूट की.

गोपालगंज में सीएसपी संचालक से लूट: लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी आसानी से फरार हो गए. इसी बीच एक और ज्वेलर्स के दुकान को निशाना बनाया लेकिन स्थानीय लोग की सुझबुझ के कारण बदमाश वहां से खाली हाथ भाग निकले. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

हथियार बंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम: दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि विजयीपुर थाना क्षेत्र के मारड घाट स्थिति सीएसपी संचालक अनूप पांडेय सेंट्रल बैंक की शाखा के सीएसपी केंद्र पर अपने मौसेरा भाई अभिषेक पांडेय को काउंटर पर बैठा था. इसी बीच पल्सर बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने एकाएक बैंक की शाखा में प्रवेश किया. पहले से दो ग्राहक वहां मौजूद थे.

एक और लूट की योजना असफल: तीनों बदमाशो में से दो बदमाशों ने अभिषेक को घेर लिया और एक बदमाश ने उसकी कनपटी पर पिस्टल सटा दिया. दूसरे ने काउंटर में रखा डेढ़ लाख रुपए नगद, लैपटॉप और अभिषेक का मोबाइल लूट लिया.

स्थानीय लोगों ने खदेड़ा: उसके बाद अपराधी चौमुखा होते हुए मझवलिया पहुंच गए. मझवलिया बाजार में पुनःनिर्भय अभय ज्वेलर्स में पिस्टल भिड़ाकर जैसे ही लूट पाट करने की कोशिश की, तभी स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर अगल-बगल के दुकानदारों ने शोर मचाकर ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया.

पुलिस का बयान:चारों तरफ से अपने को घिरा देख लुटेरे मुसेहरी की ओर भाग गये. इस संदर्भ में एसआई बबन मंडल ने बताया कि "गश्ती पर थे. थोड़ी देर पहले मझवलिया होते हुये विजयीपुर माडर घाट से मुसहरी की ओर गये थे. तब तक घटना की सूचना मिली. जांच की जा रही है."

ये भी पढ़ें:

बिहार में 4 मिनट के अंदर 16 लाख की लूट, बैंक के बाहर इंतजार करती रह गई भोजपुर पुलिस

Bhojpur News: .. तो धोखा दे गई पिस्टल, भोजपुर में बैक लूट की कोशिश नाकाम.. वारदात CCTV में कैद

बैंक लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, हथियार की नोक पर हुई थी 12 लाख की लूट

Bhojpur crime news: 24 घंटे के अंदर बैंक लूटने की कोशिश करने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details