गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में शराब तस्करी (liquor smuggling in gopalganj) के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मामला जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास की है. उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक ऑटो को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो सीट के नीचे छिपाकर रखी गयी देसी शराब बरामद की गई. फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करी मामले में एक तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है.
Gopalganj News: ऑटो की सीट के नीचे से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
बिहार के गोपालगंज में देसी शराब बरामद की गई. पुलिस ने यूपी से आ रहे ऑटो की सीट के नीचे से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Aug 26, 2023, 3:25 PM IST
यूपी से शराब की तस्करीः सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन नए-नए तरीके तस्करों द्वारा अपनाया जाता रहा है. हालांकि पुलिसिया कार्रवाई भी इन तस्करों पर लगातार की जाती है. कुचायकोट थाने की पुलिस ने बताया कि बलथरी चेक पोस्ट के पास उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जांच की जा रही थी. यूपी से एक ऑटो बिहार में आ रहा था, जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने रोककर चालक से पूछताछ की. ऑटो की जांच की गई तो ऑटो के सीट के नीचे बने तहखाने में रखी देसी शराब बरामद की गई.
छानबीन में जुटी पुलिसः शराब मिलने के बाद उत्पाद विभाग के टीम ने चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक की पहचान उंचकागांव थाना क्षेत्र के दाई हट्टा गांव निवासी स्व चांसी यादव के बेटा अनिल यादव के रूप में की गई. जिससे पूछताछ की जा रही है.
"वाहन जांच के दौरान कार्रवाई की गई. कुल 810 पीस देसी शराब बरामद की गई है. एक चालक को गिरफ्तार किया गया है. ऑटो को भी जब्त किया गया है."-राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, गोपालगंज