बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj crime news: शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, पुलिस की आखों में धूल झोंकने की थी तैयारी - डीजे बॉक्स में छिपाकर शराब की तस्करी

बिहार में शराबबंदी है. शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की छापेमारी और सख्ती बढ़ गई है, लेकिन तस्कर भी नए और अनोखे तरीकों से पकड़ में नहीं आने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में गोपालगंज पुलिस ने शराब की खेप को पकड़ा. शराब तस्करों के आइडिया से पुलिस भी चकरा गयी. पढ़ें, विस्तार से.

Gopalganj crime news
Gopalganj crime news

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 8:08 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के उंचकागांव थाना क्षेत्र स्थित पेनुला खास गांव में पुलिस ने डीजे में छिपा कर रखी शराब बरामद की है. शराब के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस की मानें से शराब तस्कर से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की जा सकती है.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj Crime: अपराध की योजना बनाते युवती समेत 6 अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा, हथियार और चरस बरामद

कैसे पकड़ायी शराबः उचकागांव थाना पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने पेनुला खास गांव में छापेमारी की. पुलिस ने कई डीजे बॉक्स को जब्त किया. जब पुलिस ने इस डीजे बॉक्स की तलाशी ली तो यहां से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी. टेट्रा पैक में 132 लीटर शराब थी. गोपालगंज पुलिस शराब तस्करों के इस नए जुगाड़ को देखकर हैरान रह गई.

"गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ की जा रही है. जब्त शराब को लेकर फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की जांच की जा रही है. जांच के बाद शराब तस्कर से जुड़े इस गिरोह के अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा."- स्वर्ण प्रभात, एसपी

पुलिस खंगाल रही कनेक्शनः एसपी स्वर्ण प्रभात ने शराब तस्करी जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस मामले में उचकागांव पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ की गयी है. उनसे इस कारोबार में शामिल लोगों के बारे जानकारी इकट्ठा की जा रही है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि शराब कहां से लायी जा रही थी और कहां पहुंचाने की तैयारी थी. पुलिस का मानना है कि पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details