बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज का कुख्यात अपराधी शत्रुघ्न मोतिहारी से गिरफ्तार, टॉप 10 क्रिमिनल की लिस्ट में था शामिल - Gopalganj Top Criminals

Gopalganj Top Criminals:गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जिले के टॉप 10 कुख्यात अपराधी शत्रुघ्न सहनी को गिरफ्तार कर लिया है. गोपालगंज मांझागढ़ थाना क्षेत्र में डकैती के आरोप में पिछले छह से सात माह से फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया है.

गोपालगंज में अपराधी गिरफ्तार
गोपालगंज में अपराधी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 7:05 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 7:43 PM IST

गोपालगंज:गोपालगंज बिहार में लगातार बढ़ रहीआपराधिक घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 5 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. वह मोतिहारी का रहने वाला और गोपालगंज में लूट की वारदात को अंजाम देता था. वह पिछले छह से सात माह से पुलिस को चकमा देकर मोतिहारी में रह रहा था.

गोपालगंज पुलिस को कामयाबी:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के टॉप 10 लिस्ट में शामिल अपराधी की पहचान मोतिहारी जिले का रहने वाले शत्रुघ्न सहनी के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया की कुख्यात बदमाश पिछले छह से सात माह से फरार चल रहा था. जिसपर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था.

छह-सात महीने से था फरार:पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि "पुलिस ने यह कार्रवाई पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से किया है. यह मांझागढ़ थाना के डैकती मामले में कई महीनों से फरार चल रहा था. कुख्यात अपराधी शत्रुघ्न सहनी को मोतिहारी से गिरफ्तार किया गया है."

गोपालगंज में करता था लूटपाट: गिरफ्तार कुख्यात अपराधी मोतिहारी जिले का रहने वाला है और अपराध गोपालगंज में करता था. वह राहगीरों को बंधक बनाकर लूट की घटना का अंजाम देता था. इसके ऊपर मांझागढ़ थाना में लूट, डकैती, रंगदारी और आर्म्सएक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं. गोपालगंज मांझागढ़ थाना क्षेत्र में डकैती के आरोप में पिछले फरार था. एसपी ने कहा की गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम को पांच हजार रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

गोपालगंज पुलिस ने कुख्यात अपराधी मंटू को किया गिरफ्तार, जिले के टॉप 10 क्रिमिनल की लिस्ट में था शामिल

गोपालगंज: अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधियों की गिरफ्तारी, हथियार बरामद

Last Updated : Jan 3, 2024, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details