गोपालगंज: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद तस्कर अलग-अलग तरीके से राज्य में शराब की तस्करी कर रहे है. आए दिन किसी ना किसी जिले में शराब की बड़ी खेप बरामद की जा रही है. ताजा मामला गोपालगंज जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने गन्ना का जूस बेचने वाले शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.
न्यायिक हिरासत में भेज दिया: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास गन्ना का जूस बेचने वाले को पुलिस ने शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तस्कर को पुलिस ने पूछताछ कें बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान माझागढ़ थाना क्षेत्र छवहि गांव निवासी राज कुमार के रूप में की गई.
वाहन जांच के दौरान दबोचा गया: बताया जा रहा कि पुलिस ने कुचायकोट के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाकर राज कुमार की गिरफ्तारी की है. इस दौरान गन्ने की जूस मशीन से 88 पीस शराब जब्त किया गया है. इस मामले में एसपी सवर्ण प्रभात ने बताया कि यूपी से आने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी की जा रही है. उसी दौरान 88 पीस शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.