बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में गन्ना का जूस बेचने वाला शराब तस्कर गिरफ्तार, तरीका जान आप भी हो जायेंगे हैरान... - गोपालगंज में शराब बंदी

Liquor Smuggling In Gopalganj: गोपालगंज पुलिस ने तस्करी मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उक्त युवक पर आरोप था कि वह जिले में गन्ना के जूस के नाम पर शराब की तस्करी करता था. पुलिस ने तस्कर को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Liquor Smuggling In Gopalganj
गोपालगंज में गन्ना का जूस बेचने वाला शराब तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 8:51 PM IST

गोपालगंज: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद तस्कर अलग-अलग तरीके से राज्य में शराब की तस्करी कर रहे है. आए दिन किसी ना किसी जिले में शराब की बड़ी खेप बरामद की जा रही है. ताजा मामला गोपालगंज जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने गन्ना का जूस बेचने वाले शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

न्यायिक हिरासत में भेज दिया: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास गन्ना का जूस बेचने वाले को पुलिस ने शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तस्कर को पुलिस ने पूछताछ कें बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान माझागढ़ थाना क्षेत्र छवहि गांव निवासी राज कुमार के रूप में की गई.

वाहन जांच के दौरान दबोचा गया: बताया जा रहा कि पुलिस ने कुचायकोट के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाकर राज कुमार की गिरफ्तारी की है. इस दौरान गन्ने की जूस मशीन से 88 पीस शराब जब्त किया गया है. इस मामले में एसपी सवर्ण प्रभात ने बताया कि यूपी से आने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी की जा रही है. उसी दौरान 88 पीस शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

"यूपी से आने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी की जा रही है. उसी दौरान गन्ने के जूस मशीन में तहखाना बनाकर 88 पीस शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है." - सवर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

बिहार में शराबबंदी कानून: बिहार सरकार ने पांच अप्रैल 2016 से राज्य में शराब के निर्माण, व्यापार, भंडारण, परिवहन, बिक्री और खपत पर रोक लगाने और इसका उल्लंघन दंडनीय अपराध बनाने के कानून को लागू किया था. इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी होगी और बिहार एक आदर्श राज्य बनेगा. लेकिन आए दिन शराब कानून तोड़ने न केवल बिहार सरकार को झटका लगा है, बल्कि अन्य राज्यों में भी शराबबंदी कानून को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इसे भी पढ़े- बाइक की टंकी, सीट के नीचे और शरीर में टेप से बांधकर शराब की तस्करी, गोपालगंज में 4 तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details