गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां नगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी उसकी प्रेमिका रिया कुमारी (बदला हुआ नाम) है. पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ओडिशा में वाहन चालक का काम करता था: दरअसल, सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि मानिकपुर बलुआ टोला गांव के अजय राय की गला दबाकर हत्या के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद ली. इसके आधार पर युवक की प्रेमिका को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हिरासत में ली गई प्रेमिका से जब पुलिस की टीम ने सख़्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया.
नशे में करने लगा जबरदस्ती:पुलिस को उसने बताया कि युवक उसका पड़ोसी था. तीन साल से युवक के साथ उसकी दोस्ती थी. युवक उड़ीसा से जब वह काम कर आया तो उसे बुलाकर पर नवादा गांव स्थित बांसवारी में लेकर गया. प्रेमिका ने बताया कि वह शराब के नशे में था. इसके बाद वह जोर जबरदस्ती करने लगा. बार-बार मना करने के बाद भी वह नहीं मान रहा था. अंत में विरोध के दौरान प्रेमिका ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, कार्रवाई करने वाली टीम में नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय, नगर थाने के अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर लालू प्रसाद मल्लाह, सब इंस्पेक्टर राजलक्ष्मी, सब इंस्पेक्टर दीपिका रंजन, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह और अमीर हुसैन शामिल थे.
"युवक की हत्या मामले में हमारी टीम ने शक के आधार पर उसकी प्रेमिका को हिरासत में लिया था. जहां पूछताछ के दौरान उसने गला दबाकर हत्या करने की बात को कबूला. फिलहाल उसका बयान दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है." - प्रांजल, एसडीपीओ, गोपालगंज.
इसे भी पढ़े- घर वालों के साथ दिवाली मनाने ओडिशा से आया था युवक, एक दिन बाद ही मिला शव, हत्या की आशंका