बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Gopalganj: गोपालगंज में दो पक्षों में फायरिंग, गाय को चारा खिला रहे उप सरपंच को लगी गोली - ETV bharat news

Firing Between Two Sides In Gopalganj: गोपालगंज में दो पक्षों में गोलीबारी हुई है. गोलीबारी में उप सरपंच को गोली लग गई. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन फानन में परिजनों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में दो पक्षों में फायरिंग
गोपालगंज में दो पक्षों में फायरिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2023, 11:02 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में गोलीबारीहुई है. जहां घर के आगे गाय के चारा खिला रहे उप सरपंच को गोली लग गई. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन फानन में परिजनों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के बाद अफरातफरी का माहौल है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

गोपालगंज में गोलीबारी:बताया जाता है कि भोरे थाने के डिघवा गांव में दो पक्ष वर्चस्व को लेकर सोमवार की शाम आपस में भिड़ गए और दोनों पक्षों के बीच गोली चलने लगी. इसी दौरान अपने दरवाजे पर बैठकर अपने पशुओं को चारा खिला रहे छठियांव ग्राम कचहरी के उप सरपंच मारकंडेय मिश्रा के पैर में गोली लग गई. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

उपसरपंच को लगी गोली:बताया जाता है कि वह गोलीबारी कर रहे लोगों को डांट फटकार कर हटा रहे थे. इसी दौरान एक गोली आकर उनके पैर में लग गई और वे जमीन पर गिर गए. इसके बाद दोनों पक्ष गोली चलाना बंद कर वहां से भाग गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने मारकंडेय मिश्रा को रेफर अस्पताल भोरे ले गये. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ खाबर इमाम ने बताया कि गोली मारकंडेय मिश्रा के जांघ में फंसी हुई है. इसके लिए उन्हें गोरखपुर रेफर किया गया है.

"जमीन विवाद के कारण दो पक्षों के बीच में लड़ाई चल रही थी. इसी दौरान गोली चली हैं. विधि व्यवस्था सामान्य है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पूर्व में भी संपति विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर केस किया था."-स्वर्ण प्रभात, एसपी

ये भी पढ़ें:

गोपालगंज: नमाज पढ़ने मस्जिद जा रहे अधेड़ को अपराधियों ने मारी गोली, गोरखपुर रेफर

Gopalganj Murder: बैंक के कैशियर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, छह बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details