गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में गोलीबारीहुई है. जहां घर के आगे गाय के चारा खिला रहे उप सरपंच को गोली लग गई. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन फानन में परिजनों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के बाद अफरातफरी का माहौल है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
गोपालगंज में गोलीबारी:बताया जाता है कि भोरे थाने के डिघवा गांव में दो पक्ष वर्चस्व को लेकर सोमवार की शाम आपस में भिड़ गए और दोनों पक्षों के बीच गोली चलने लगी. इसी दौरान अपने दरवाजे पर बैठकर अपने पशुओं को चारा खिला रहे छठियांव ग्राम कचहरी के उप सरपंच मारकंडेय मिश्रा के पैर में गोली लग गई. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
उपसरपंच को लगी गोली:बताया जाता है कि वह गोलीबारी कर रहे लोगों को डांट फटकार कर हटा रहे थे. इसी दौरान एक गोली आकर उनके पैर में लग गई और वे जमीन पर गिर गए. इसके बाद दोनों पक्ष गोली चलाना बंद कर वहां से भाग गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने मारकंडेय मिश्रा को रेफर अस्पताल भोरे ले गये. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ खाबर इमाम ने बताया कि गोली मारकंडेय मिश्रा के जांघ में फंसी हुई है. इसके लिए उन्हें गोरखपुर रेफर किया गया है.