बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: पड़ोसी के कमरे में मिला युवक का शव, परिजनों का आरोप- दोस्त ने मार डाला - युवक का शव पड़ोसी के घर से बरामद

गोपालगंज में पड़ोसी के घर से 22 वर्षीय युवक का शव मिला है. घटना के बाद से पड़ोसी युवक फरार चल रहा है. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्त ने ही उसकी हत्या की है. उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

गोपालगंज में संदिग्ध अवस्था में युवक शव
गोपालगंज में संदिग्ध अवस्था में युवक शव

By

Published : Jun 12, 2023, 11:40 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव में एक युवक का शव पड़ोसी के घर से बरामदहुआ है. शव को पड़ोसी के घर के कमरे में देखकर परिजनों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कृतपूरा गांव निवासी दीना साह के 22 वर्षीय पुत्र संजय साह के रूप में की गई है.

पढ़ें-Darbhanga News: मिट्टी के नीचे दबा मिला युवक का शव, अवैध संबंध में हत्या की आशंका

पड़ोसी के घर से युवक का शव बरामद: दरअसल मृतक के चाचा किसनदेव ने बताया कि उसकी बेटी की शादी रविवार को होने वाली थी. बारात समय से लग गई थी और जयमाला की तैयारी हो रही थी. इसी बीच युवक का दोस्त उसे बुलाकर अपने साथ अपने घर ले गया और उसकी हत्या करने के बाद दरवाजा बंदकर खिड़की के रास्ते फरार हो गया. वो बाद में फिर घर पर आकर संजय खोजने लगा. इस दौरान किसी ने बताया कि मृतक आरोपी पड़ोसी जो उसका दोस्त है उसके घर में गया था. जब परिजन वहां पहुंचे तो आरोपियों द्वारा घर खोलने से मना कर दिया गया लेकिन दरवाजा जब तोड़ा गया तो संजय का शव वहां पाया गया.

"मेरी बेटी की शादी रविवार को होने वाली थी. बारात समय से लग गई जयमाला की तैयारी हो रही थ. इसी बीच युवक का दोस्त उसे बुलाकर अपने साथ अपने घर ले गया और उसकी हत्या कर फांसी के फंदे से घर में लटका दिया. उसके बाद दरवाजा बंद कर खिड़की के रास्ते फरार हो गया और बाद में फिर घर पर आकर युवक को खोजने लगा."-मृतक के चाचा

मौके से पड़ोसी फरार:वहीं मौके का फायदा उठाकर सभी आरोपी फरार हो गए हैं. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतक की शादी पिछले 1 वर्ष पूर्व किमी देवी से हुई थी. वह डेढ़ माह की एक मासूम बच्ची का पिता था. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनो में कोहराम मच गया है और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details