बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: तीन बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक व्यक्ति पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला - ईटीवी भारत न्यूज

गोपालगंज में जमीन विवाद एक व्यक्ति की मौत हो गई. माझागढ़ थाना क्षेत्र के धर्मपरसा गांव में तीन बीघा भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के बाद खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. वहीं, करीब 7 लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में जमीन विवाद
गोपालगंज में जमीन विवाद

By

Published : Jun 20, 2023, 6:17 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जमीन विवाद का मामला सामने आया है. दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में 7 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना माझागढ़ थाना क्षेत्र के धर्मपरसा गांव की है. मारपीट के दौरान घायल एक व्यक्ति पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: Gopalganj News: 4 कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, वृद्ध महिला की मौत


तीन बीघा जमीन को लेकर विवाद:घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि धर्म परसा गांव निवासी बाबू चंद यादव और हरेंद्र यादव के बीच पूर्व से करीब तीन बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों पक्ष विवादित जमीन को अपना जमीन बताया करते थे. इस संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया की आज मंगलवार को आरोपियों द्वारा विवादित जमीन पर कब्जा कर खेत जोतने पहुंचे थे. इसी बीच सुरेंद्र यादव ने इसका विरोध किया. जिसके बाद आरोपियों द्वारा लाठी डंडे से हमला कर उसे बुरी तरह से पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिए.

जमीन विवाद में खूनी झड़प:वहीं बीच बचाव करने पहुंचे अन्य सदस्यों को लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं जख्मी सुरेंद्र यादव के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गए. जब तक परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाते तब तक सुरेंद्र यादव की मौत हो गई.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: मृतक की पहचान स्वर्गीय बचन देव यादव के 45 वर्षीय बेटा सुरेंद्र यादव के रूप में की गई. जबकि घायलों में बाबू चंद यादव का पुत्र प्रमोद यादव, द्वारिका यादव पुत्र बाबू चंद्र यादव, बाबू चंद यादव पुत्र विनोद यादव, किसपाल यादव पुत्र शंभू यादव और स्वर्गीय पारस यादव का पुत्र हृदया यादव शामिल है. जख्मियों का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.

"जमीन विवाद में दोनों पक्ष में मारपीट हुई थी और इस विवाद को लेकर आरोपियों ने मारपीट कर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया था. जिससे मौत होने की बात कही जा रही है. फिलहाल त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे."-विशाल आनंद, मांझागढ़ थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details