गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जमीन विवाद का मामला सामने आया है. दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में 7 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना माझागढ़ थाना क्षेत्र के धर्मपरसा गांव की है. मारपीट के दौरान घायल एक व्यक्ति पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: Gopalganj News: 4 कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, वृद्ध महिला की मौत
तीन बीघा जमीन को लेकर विवाद:घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि धर्म परसा गांव निवासी बाबू चंद यादव और हरेंद्र यादव के बीच पूर्व से करीब तीन बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों पक्ष विवादित जमीन को अपना जमीन बताया करते थे. इस संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया की आज मंगलवार को आरोपियों द्वारा विवादित जमीन पर कब्जा कर खेत जोतने पहुंचे थे. इसी बीच सुरेंद्र यादव ने इसका विरोध किया. जिसके बाद आरोपियों द्वारा लाठी डंडे से हमला कर उसे बुरी तरह से पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिए.