गोपालगंज: बिहार में जहरीली शराबपीने से हुई मौत (Death Due to Drinking Poisonous Liquor) मामलेमें सियासत तेज हो गई है. गोपालगंज के महम्मदपुर में जहरीली शराब से लोगों की हुई मौत के मामले को लेकर भाकपा माले नेताओं ने शनिवार को एक प्रतिवाद मार्च निकाला. यह मार्च जिले के स्थानीय कार्यालय से निकाल कर थाना चौक, मौनिया चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, जंगलिया मोड़, अंबेडकर चौक और घोष मोड़ होते हुए मौनिया चौक पर समाप्त हुई.
यह भी पढ़ें -बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला: 72 घंटे में 39 की मौत, 3 गिरफ्तारी
इस दौरान भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जहरीली शराब कांड के खिलाफ जमकर अपनी आवाज बुलंद की. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. माले कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में पार्टी का झंडा लेकर पुरे शहर में भ्रमण किया. इस दौरान शहर के कई मार्गों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. जिससे लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
माले नेता अजातशत्रु ने कहा कि आये दिन लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं. राज्य सरकार सिर्फ शराबबंदी का ढोंग कर रही है. हर जगह शराब मिल रही है. लोग शराब पीकर मौत को गले लगा रहे हैं. बावजूद शासन-प्रशासन कान में तेल डालकर सोया है. उन्होंने कहा कि इसके जैसा ही खजुरबानी कांड हुआ था लेकिन जिलाप्रशासन द्वारा 21 मौतें दिखाई गईं जबकि बहुत लोग मरे थे.
माले नेता ने कहा कि जिले के विभिन्न्न जगहों पर लोग शराब से मर रहे हैं. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. अभी तक जिला प्रशासन द्वारा किसी भी गांव में मेडिकल टीम भेज कर जांच नहीं करवाई जा रही है. आज भी बहुत सारे लोग जांच कराने से डर रहे हैं. लेकिन जब स्थिति गंभीर होती है तब लोग निकलते हैं.