बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज : बिहार-यूपी बॉर्डर पर चेकपोस्ट का कमिश्नर ने किया निरीक्षण, लोगों से कहा- बनाएं रखें हौसला - सारण डीआईजी विजय कुमार

बिहार-उत्तरप्रदेश सीमा पर स्थित बल्थरी चेक पोस्ट का सारण कमिश्नर ने गुरुवार को जायजा लिया. इस दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश भी दिए.

commissioner
commissioner

By

Published : May 14, 2020, 8:52 PM IST

गोपालगंज: जिले में लगातार प्रवासी मजदूर वापस घर लौट रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. गुरुवार को सारण कमिश्नर बल्थरी चेक पोस्ट पहुंचे. यहां उन्होंने मजदूरों को दी जा रही सभी सुविधाओं का निरीक्षण किया. जिला प्रशासन के काम को देखकर कमिश्नर ने संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को आगे के निर्देश दिए.

बल्थरी चेक पोस्ट का निरीक्षण
बता दें कि गोपालगंज की उत्तर प्रदेश से लगने वाली सीमा पर बने बल्थरी चेक पोस्ट पर लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही मजदूर लगातार आ रहे हैं. चोकपोस्ट पर जिला प्रशासन द्वारा रजिस्ट्रेशन और स्क्रीनिंग कर उन्हें उनके गृह जिले भेज दिया जा रहा है. इसी को लेकर गुरुवार को सारण कमिश्नर रॉबर्ट एल चोंगथु निरीक्षण करने पहुंचे.

कमिश्नर ने किया निरीक्षण

मजदूरों से हौसला बनाए रखने की अपील
सारण कमिश्नर के साथ सारण डीआईजी विजय कुमार और जिला अधिकारी अरशद अजीज भी मौजूद थे. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा सीमित संसाधनों के बीच की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और अधिकारियों को विशेष निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों से हौसला बनाए रखने की अपील की. कमिश्नर ने कहा कि सभी प्रवासी को जांच कर उनके घर भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details