बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी पर सीएम का तंज, कहा-जिसके कारण गए हैं जेल उसी पैसों से नौकरी देंगे क्या?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी को निशाने पर लेते हुए कहा कि पहले कितनी घटनाएं घटती थी. लोग धन लेने के लिए अपहरण करते थे, सांप्रदायिक दंगा होता था. पति-पत्नी के राज में लोग शाम में घरों से निकलना नहीं चाहते थे.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Oct 20, 2020, 6:11 PM IST

गोपालगंज: भोरे विधानसभा क्षेत्र के हाईस्कूल में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की चुनावी सभा हुई. इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट मांगा. साथ ही तेजस्वी यादव पर जमकर हमला किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव के शासनकाल को जंगलराज करार दिया. साथ ही उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा कि कितनी घटनाएं घटती थी. लोग धन के लिए अपहरण करते थे, सांप्रदायिक दंगा होता था. पति-पत्नी के राज में लोग शाम में घरों से बाहर निकलने के लिए सोचते थे, लेकिन आप लोगों ने काम करने का मौका दिया, तो हमने कानून का राज कायम किया, जंगलराज खत्म किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

नौकरी के लिए कहां से लाएंगे पैसे?
उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वो कहते हैं 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे. फिर सभी बाकी लोगों को क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि नौकरी के लिए पैसा कहां से लाएंगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिसके कारण अंदर गए हैं उसी पैसों से नौकरी दिया जाएगा क्या?

जगंलराज का किया खात्मा
सीएम ने आगे कहा कि बिहार के विकास के लिए जब से आप लोगों ने काम करने का अवसर दिया. हमने हर इलाके और हर तबके का विकास किया. अपराध को नियत्रंण किया, जगंल राज का खात्मा किया. बिहार के विकास दर देश के सभी विकसित राज्यों से ज्यादा 12 प्रतिशत हो गया है. हमने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. लोग अति पिछड़े लोगों से वोट ले लेते थे. उनके कंधों पर बंदूक रखकर चलाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details