गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में अपराध (Crime In Gopalganj) की घटनाएं लगातार हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के कुचायकोट थाना इलाके का है. जहां कुचायकोट लाइन होटल के समीप हाईवे पर बदमाशों ने सिविल कोर्ट के एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या (Advocate Shot Dead) कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये.
ये भी पढ़ें:वैशाली में खून के प्यासे बने दोस्त... एक की गोली मारकर हत्या, दूसरा जख्मी
मृतक अधिवक्ता की पहचान कुचायकोट गांव निवासी राजेश पांडेय के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि अधिवक्ता राजेश पांडे अपने एक सहयोगी जितेंद्र चौबे के साथ बाइक पर सवार होकर प्रैक्टिश के लिए सिविल कोर्ट जा रहे थे. इसी दौरान अधिवक्ता पोखर भिंडा गांव के पास पहुंचे ही थे कि बाइस सवार तीन बदमाशों ने अधिवक्ता को गोली मार दी. इस घटना में अधिवक्ता राजेश पांडेय गंभीर रुप से घायय हो गए. उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अधिवक्ता राजेश पांडे की मौत हो गई.