बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग टेस्ट देने आए अभ्यर्थियों ने काटा बवाल, इस बात से हैं नाराज - परिवहन पदाधिकारी पर मनमानी का आरोप

आवेदकों का कहना है कि ड्राइविंग टेस्ट के लिए बार-बार बुलाया जाता है. जब सभी आते हैं तो किसी न किसी बहाने से टेस्ट कैंसिल कर दिया जाता है. अगर टेस्ट 21 दिनों के अंदर नहीं हुआ तो 2250 रूपये बर्बाद हो जायेंगे.

परिवहन कार्यालय में प्रदर्शन

By

Published : Aug 6, 2019, 1:03 PM IST

गोपालगंज: जिला परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग टेस्ट देने आए अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने परिवहन पदाधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये. इनका कहना है कि जान बूझ कर टेस्ट नहीं लिया जा रहा है. विभाग अपनी मनमानी कर रहा है.

आवेदकों का कहना है कि हम लोगों को ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए बार-बार दौड़ाया जा रहा है. जब भी यहां टेस्ट देने आते हैं तब टेस्ट नहीं होता है. अधिकारी हमेशा गायब रहते हैं. किसी न किसी बहाने से टेस्ट कैंसिल कर दिया जाता है. दूर-दूर से अपना काम छोड़कर हम लोग यहां समय के अनुसार पहुंचते हैं. लेकिन जब अधिकारी ही नहीं रहते तब हम लोग निराश होकर लौट जाते है.

पेश है रिपोर्ट

परिवहन विभाग की मनमानी
प्रदर्शनकारियों के मुताबिक यह एक बार की बात नहीं है बल्कि बार-बार यही होता है. टेस्ट देने के लिये 2250 रुपये का रसीद कटाया गया है, जिसकी अवधि मात्र 21 दिन रहती है. अब ऐसे में जब अधिकारी ही गायब रहेंगे तो टेस्ट कैसे होगा. अगर टेस्ट 21 दिनों के अंदर नहीं हुआ तो ये पैसे बर्बाद हो जायेंगे और दोबारा रसीद कटाना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details