गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. बरौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बाजार में गोलीबारी हुई है. अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक इलेक्ट्रिक दुकानदार को गोली मार (Businessman shot dead in Gopalganj) दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान माझा गढ़ थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी शिवजी प्रसाद के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें - Murder In Gopalganj: गोपालगंज में मुखिया की गोली मारकर हत्या, मौत के बाद भड़का लोगों का आक्रोश
दुकान में बैठे दुकानदार की गोली मारकर हत्या :दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि इलेक्ट्रिक दुकानदार रोज की तरह अपने दुकान पर बैठा था. तभी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश मौके पर पहुंचे और उसके सिर में गोली दाग दी. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वही घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
घटना के बाद व्यवसायियों में आक्रोश :सूचना मिलने पर बरौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गई है. इस घटना के बाद व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
''एक दुकानदार की हत्या कर दी गयी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी अपराधी शामिल होंगे उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''- प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष, बरौली