बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी कांड का विरोध: संयुक्त किसान मोर्चा ने पीएम और गृहमंत्री का पुतला फूंका - etv bihar hindi news

गोपालगंज में लखीमपुर खीरी कांड के खिलाफ मोदी शाह का पुतला दहन किया गया. साथ ही गृह राज्य मंत्री को गिरफ्तार करने की मांग की गई. सभी मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने के साथ-साथ तीनों कृषि कानून को रद्द करने की भी मांग की गई.

लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में पुतला दहन
लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में पुतला दहन

By

Published : Oct 15, 2021, 8:22 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में लखीमपुर खीरी की घटना (Lakhimpur Kheri Incident) के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा (Kisan Morcha) द्वारा देश व्यापी पीएम मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का पुतला दहन किया गया. इस दौरान मोर्चा से जुड़े सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को गिरफ्तार करने की मांग की.

ये भी पढ़ें-चुनावी मैदान में उतरी नामजद आरोपी की पत्नी, लोगों ने चंदा इकट्ठा कर दिया समर्थन
दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को मोर्चा से जुड़े नेताओं ने शहर के विभिन्न मार्गो में एक जुलूस निकाला. जुलूस मौनिया चौक पहुंच कर पुतला दहन में तब्दील हो गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में चार साल की मासूम की हत्या, झाड़ी में फेंका गया शव

पुतला दहन के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल गिरफ्तार किया जाए साथ ही कृषि के तीनों कानून को रद्द किया जाए.

वक्ताओं ने कहा कि- 'लखीमपुर खीरी में आठ किसानों की मौत हुई है और ये घटना गृह राज्य मंत्री के बेटे के गाड़ी से हुई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उनका इस्तीफा भी नहीं लिया गया. इसलिए पुतला दहन का कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किया गया है.'

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में अगवाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 3 लोगों पर मामला दर्ज

पुतला दहन के माध्यम से सरकार से मांग की गई की सभी मृतकों के परिजनों को 50 -50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए. तीनों कृषि कानून को रद्द किया जाए. आपको बता दें कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोग मारे गए थे.

इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा तथा अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले को लेकर विपक्षी दल सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल चुराकर भग रहे थे अपराधी... दुकानदार ने रोका तो गोली मारकर कर दी हत्या

ये भी पढ़ें-बहकावे व प्रलोभन के चक्कर में धर्म परिवर्तन करना उचित नहीं: मंत्री जनक राम

ABOUT THE AUTHOR

...view details