गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में लखीमपुर खीरी की घटना (Lakhimpur Kheri Incident) के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा (Kisan Morcha) द्वारा देश व्यापी पीएम मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का पुतला दहन किया गया. इस दौरान मोर्चा से जुड़े सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को गिरफ्तार करने की मांग की.
ये भी पढ़ें-चुनावी मैदान में उतरी नामजद आरोपी की पत्नी, लोगों ने चंदा इकट्ठा कर दिया समर्थन
दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को मोर्चा से जुड़े नेताओं ने शहर के विभिन्न मार्गो में एक जुलूस निकाला. जुलूस मौनिया चौक पहुंच कर पुतला दहन में तब्दील हो गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में चार साल की मासूम की हत्या, झाड़ी में फेंका गया शव
पुतला दहन के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल गिरफ्तार किया जाए साथ ही कृषि के तीनों कानून को रद्द किया जाए.
वक्ताओं ने कहा कि- 'लखीमपुर खीरी में आठ किसानों की मौत हुई है और ये घटना गृह राज्य मंत्री के बेटे के गाड़ी से हुई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उनका इस्तीफा भी नहीं लिया गया. इसलिए पुतला दहन का कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किया गया है.'