बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: बीजेपी MLC के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, आलिशान बंगले की चाहरदीवारी तोड़ी - भाजपा एमएलसी के घर पर प्रशासन का बुलडोजर

पूरे देश में इन दिनों बुलडोजर काफी चर्चा में है, यूपी वाले बाबा की तर्ज पर बुलडोजर की कार्रवाई अब बिहार में भी होने लगी है. गोपालगंज में एक बीजेपी एमएलसी के नव निर्मित भवन पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया. इस दौरान भारी संख्या में वहां पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी.

प्रशासन ने बुलडोजर
प्रशासन का बुलडोजर

By

Published : Jul 6, 2023, 9:18 AM IST

Updated : Jul 6, 2023, 10:19 PM IST

भाजपा एमएलसी के नव निर्मित भवन पर चला प्रशासन का बुलडोजर

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सदर प्रखंड के बंजारी स्थित NH 27 के किनारे बने भाजपा एमएलसी राजीव कुमार के नव निर्मित भवन की चारदीवारी को प्रशासन ने बुलडोजर चला कर तोड़ दिया. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी. जेसीबी लेकर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने देखने ही देखते भवन के मुख्य गेट को ताश के पत्तों की तरह ध्वस्त कर दिया.

ये भी पढ़ेंःGopalganj News: गोपालगंज में पारको पाइन से तटबंध को किया जा रहा सुरक्षित... जानिए कैसे करेगा काम?

चाहरदीवारी और मुख्य गेट को तोड़ा गयाः दरअसल गोपालगंज में एनएच 27 के किनारे अतिक्रमण हटाया जा रहा है, जिसको लेकर एनएच की जमीन अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस दिया गया था. बीते सोमवार को बंजारी मोड़ के समीप 28 लोगों का अतिक्रमण हटाया गया था उसी दौरान भाजपा एमएलसी के घर के सामने अतिक्रमण हटाने का काम रुक गया था. इसके बाद बुधवार को दोबारा गोपालगंज सीओ, नगर थाना प्रभारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे और 2 जेसीबी लगाकर एमएलसी के नव निर्मित भवन के आगे की चाहरदीवारी और मुख्य गेट को तोड़ा दिया गया.

अतिक्रमण की गई जमीन को कराया गया खालीः अभियान के तहत एनएच-27 की अधिग्रहित की गई जमीन में जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है. उस जमीन की मापी हुई. मापी करने के बाद अतिक्रमण की गई जमीन को ढहा दिया गया. बीजेपी एमएलसी ने बताया था कि गोपालगंज जिला प्रशासन की ओर से उन्हें बताया गया कि उनके बंजारी स्थित मकान का कुछ हिस्सा एनएच की जमीन में है. राजीव कुमार ने कहा कि उनकी ओर से जमीन की चारदीवारी को स्वयं हटा लेने का आश्वासन दिया गया था.

"आज मैं खुद ही अपने कैंपस को हटाने जा रहा था. जमीन की चारदीवारी को स्वयं हटा लेने का आश्वासन दिया था. इसके बाद भी गोपालगंज जिला प्रशासन की ओर से जबरन मेरे मकान के अगले हिस्से को तोड़ दिया गया"- राजीव कुमार, एमएलसी

'अतिक्रमण वाले हिस्से को तोड़ा गया है': वहीं, गोपालगंज जिला प्रशासन का कहना है कि बंजारी से लेकर बसडीला तक और अरार मोड़ तक अब तक दो दर्जन से ज्यादा घरों के कुछ हिस्सों को तोड़ा गया है. जिनकी ओर से एनएच 27 की जमीन का अतिक्रमण किया गया था. जिला प्रशासन का दावा है कि किसी भी तरह का कोई पक्षपात पूर्ण कार्य नहीं किया गया है.

एनएच 27 की जमीन अतिक्रमण मुक्त काने की मुहिम: बता दें की गोपालगंज में एनएच 27 की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर जिला प्रशासन मुहिम चला रहा है. इसी मुहिम के तहत बंजारी चौक से लेकर अरार मोड़ और बंजारी चौक से लेकर बसडीला तक एनएच-27 के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है.

Last Updated : Jul 6, 2023, 10:19 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details