बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना फाइटरों के बीच न्यायाधीश ने किया फल और नाश्ते का वितरण, कहा- हरसंभव करेंगे मदद

गोपालगंज जिला विधिक सेवा से जुड़े लोग और न्यायाधीशों ने कोरोना फाइटर के सम्मान में फल एवं नाश्ते का वितरण किया. न्यायाधीश क्वॉरेंनटाइन सेंटर पर गंदगी को लेकर नाराजगी भी जताई. वहीं, कोरोना फाइटर के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी स्वच्छ पानी की उपलब्ध कराने की बात कही.

gopalganj
फल एवं नाश्ते का वितरण

By

Published : Apr 17, 2020, 7:25 PM IST

Updated : May 25, 2020, 10:42 PM IST

गोपालगंजः कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने में स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर, पुलिसकर्मी सहित मीडियाकर्मी की भी भूमिका अहम है. ये सभी अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन-रात काम कर रहे हैं. इन कोरोना फाइटरों को न्यायायिक सेवा से जुड़े लोग हर संभव मदद करने में जुट गए हैं. जिले के न्यायधीश ने ड्यूटी में तैनात, स्वास्थ कर्मी, पुलिसकर्मियों सहित क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों मे फल और नाश्ता का वितरण कर रहे हैं.

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को फल देते न्यायाधीश

कोरोना फाइटरों के बीच सामग्री वितरण के बाद न्यायाधीश अंबिका प्रसाद चौधरी ने बताया कि कर्मियों को साफ पानी पीने के लिए नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए जिलाधिकारी से बात करगें. इस दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर फैली गंदगी देख नाराजगी जताई. न्यायाधीश अंबिका प्रसाद चौधरी के मुताबिक कई जगहों पर सेनेटाइज करने के लिए अंचल अधिकारी से अनुरोध किया गया है.

कोरोना फाइटरों को करेंगे हरसंभव मदद
न्यायाधीश अंबिका प्रसाद चौधरी ने मीडिया को बताया कि कोरोना फाइटरों की हर संभव मदद करेंगे. उनकी समस्याओं का निवारण कराना हमारा कर्तव्य है. जिला विधिक सेवा के माध्यम से इन फाइटरों के बीच नाश्ता के साथ फल बांटी गई है. ताकि इन लोगों का स्वास्थ्य ठीक रह सके.

Last Updated : May 25, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details