बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमिका के बुलाने पर घर पहुंचे प्रेमी की जमकर पिटाई, फिर चोरी के आरोप में किया पुलिस के हवाले - गोपालगंज में प्रेमिका के घर पर प्रेमी की पिटाई

प्रेमिका के बुलाने पर उसके घर पहुंचे एक प्रेमी की जमकर पिटाई (Youth Beaten Up In Gopalganj) की गई, उसके बाद चोरी के आरोप में पिटाई की बात कह कर नाजुक हालत में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

अस्पताल में घायल युवक
अस्पताल में घायल युवक

By

Published : Sep 22, 2022, 10:49 AM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र (Mirganj Police Station) के गौरूप समईल गांव के एक युवक की प्रेम प्रसंग(Boyfriend Beat Up At Girlfriend House In Gopalganj) में जमकर पिटाई की गई. जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्थिति को गम्भीर देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे बेहतर इलाज के लिए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. युवक की पहचान गौरूप समईल गांव निवासी स्व जगदीश दुबे के 22 वर्षीय बेटे जितेश दुबे के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: लड़की के विवाद में कार पर फायरिंग, Girl Friend के दोस्त के घर फ्रेंड ने की गोलीबारी

परिजनों के दबाव पर प्रेमी को बुलायाः दरअसल जख़्मी युवक एक लड़की से काफी दिनों से प्यार करता था. दोनों परिजनों से छुप छुपकर मिला करते थे. इसी बीच दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के बारे में प्रेमिका के परिजनों को पता चल गया. आरोप है कि प्रेमिका ने परिजनों के दबाव पर प्रेमी को अपने घर बुलाया और उसके बाद युवक की घर में बन्द कर जमकर पिटाई की गई. उसके बाद युवक की स्थिति गंभीर देखकर प्रेमिका के परिजनों ने पुलिस को फोन किया और चोरी के आरोप में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

"मेरे लड़के का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, लड़की को बहका कर मेरे बेट को घर बुलाया गया. लड़की फोन करके बुलाई थी. वहीं उसको कमरे में बंदकर पिटाई की गई है, जिससे वो घायल हो गया है"- घायल युवक की मां

मामले की जांच में जुटीःमौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी अवस्था में युवक को बरामद किया और इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती कराया. वहीं, चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. देर रात फोन कर घर में चोर घुसने की जानकारी दी गई थी, जहां पहुंचने पर युवक को जख्मी अवस्था में पाया गया. मामले की जांच की जा रही है.

"चोरी के आरोप में पकड़ कर पीटे जाने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में लड़के के घर वालों द्वारा मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया. युवक को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल किसी ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है"-छोटन कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-पटना में डबल मर्डर, जमीन विवाद में पति पत्नी की गोली मारकर हत्या


ABOUT THE AUTHOR

...view details