बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गांव, गरीब, मजदूर, किसान, छात्र और नौजवान सबके लिए बजट में की गई है व्यवस्था- देवेश कुमार - बजट को लेकर बयान

प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार ने बजट की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बजट 2021-22 में गांव, गरीब, मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान सभी के लिए व्यवस्था की गई है.

भाजपा के प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार
भाजपा के प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार

By

Published : Mar 1, 2021, 2:29 PM IST

गोपालगंज: भाजपा के प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार आज गोपालगंज पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए सरकार के माध्यम से पेश बजट की जमकर तारीफ की.

इसे भी पढ़ें:CM नीतीश कुमार ने पटना के IGIMS में लिया कोरोना का टीका

आत्मनिर्भर का बजट
दरअसल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर बिहार का बजट है. गांव, गरीब, मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान सबके लिए इस बजट में व्यवस्था की गई है. कृषि और कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बजट में बहुत बड़ी मात्रा में बजट का प्रावधान किया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जो वादा किया था उसे बजट में पूरा करने का प्रयास किया गया है. भाजपा ने कहा था कि सरकार बनने के बाद अगले पांच वर्षों में 20 लाख रोजगार सृजन किया जाएगा. इस दिशा में बड़े पैमाने पर स्किल डेवलपमेंट कर युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें:बर्थडे पर CM नीतीश का ऐलान- बिहार के सभी लोगों को मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका

महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण
महिला सशक्तीकरण के लिए विशेष प्रावधान किए गए है. उद्यमिता विकास में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है. स्वरोजगार के लिए महिलाओं के लिए पांच लाख रुपये तक का लोन का ब्याज मुक्त किया गया है. जिससे महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जा सके. देवेश कुमार ने कहा कि-

शिक्षा से ही रोजगार संभव है. इसलिए बिहार के पूरे बजट में करीब 38 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. तीन नए विश्व विद्यालय बनेंगे. जिसमे मेडिकल, खेल आदि के सम्मिलित है. योजना मद का करीब 60 प्रतिशत हिस्सा गांव को खुशहाल समृद्ध बनाने के लिए खर्च किए जाएंगे. -देवेश कुमार,भाजपा के प्रदेश महामंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details