बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आतंक के खिलाफ एयर स्ट्राइक के बाद झूम उठे भाजपाई, लोगों के बीच बांटे लड्डू - पाकिस्तान

जिले के भाजपा और विद्यार्थी परिषद द्वारा मौनिया चौक पर जमकर आतिशबाजी की गई. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहगीरों में मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. इस दौरान नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारो से पूरा माहौल देशभक्तिमय हो गया.

खुशी में लड्डू खिलाते लोग

By

Published : Feb 26, 2019, 6:56 PM IST

गोपालगंज: पुलवामा में शहीद हुए जवानों का बदला हिंदुस्तानी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक के जरिये लिया है. इस कार्रवाई से देशभर में खुशियां मनाई जा रही है. गोपालगंज में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से जश्न मनाया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं बांटी मिठाई
जिले के भाजपा और विद्यार्थी परिषद द्वारा मौनिया चौक पर जमकर आतिशबाजी की गई. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहगीरों में मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. इस दौरान नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारो से पूरा माहौल देशभक्तिमय हो गया. वहीं कार्यकर्ताओ ने कहा कि ये मोदी का 56 इंच का सीना है, जो कहा वो कर के दिखा दिया.

एयर स्ट्राइक में आतंकी ढेर
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हैं. मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे भारतीय वायुसेना ने एलओसी पर जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला किया और उनके कैंपों को तबाह कर दिया. इस खबर से बिहार में भी खुशी की लहर है. सारा देश इस कार्रवाई से खुश है.

गोपालगंज में जश्न मनाते लोग

कार्रवाई से लोगों में खुशी की लहर
दरअसल, पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हैं. मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे भारतीय वायुसेना ने एलओसी पर जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला किया और उनके कैंपों को तबाह कर दिया. भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने करीब साढ़े तीन बजे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर 1000 किलोग्राम के बम गिराए गए हैं. इस हमले में जैश के आतंकी ठिकानों सहित टेरर लॉन्च पैड भी तबाह हो गये. साथ ही, 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details