गोपालगंजः नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ले में देर रात अचानक एक बैग के गोदाम में आग लग गई. इस आग में लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
गोपालगंजः बैग गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - भीषण हादसा
गोदाम में लगी आग की लपटें देखते ही देखते गोदाम से बाहर निकलने लगी. समय रहते ही स्थानीय लोगों की सूझ बूझ से एक भीषण हादसा होने से बच गया.
गोदाम में लगी आग की लपटें देखते ही देखते गोदाम से बाहर निकलने लगी. समय रहते ही स्थानीय लोगों की सूझ-बूझ से एक भीषण हादसा होने से बच गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह काबू पाया. हलांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है.
बताया जा रहा है कि गोदाम का मालिक अब्दुल कय्यूम देर रात गोदाम बंद कर घर चला गया था. कुछ समय बाद उसे आग लगने की जानकारी मिली. लेकिन जब तक वह पहुंचा तब तक आग पूरी तरह फैल गई थी. आग लगने से मौके पर भगदड़ की स्थिती उत्पन्न हो गई. हादसे में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है.