गोपालगंज: सरकार योजनाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे तो करती है. लेकिन जमीन पर हकीकत कुछ और ही देखने को मिलता है. जिले के एक गांव में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए छह वर्ष पहले मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र खोला गया था. लेकिन सरकार की लापरवाही से यह एक भवन ही बन कर रह गया.
जिले के सदर प्रखंड के तुरकाहा में 2012 में तत्कालीन मंत्री गिरिराज सिंह ने यहां एक मत्स्य प्रसार सह प्रशिक्षण केंद्र के भवन का उद्घाटन किया थ. इसके साथ ही एक पोखर की खुदाई भी की गई थी. जिसमें मछली पालन का प्रशिक्षण दिया जा सके. लेकिन आज इस पोखर की स्थिती यह है कि बच्चे इसमें क्रिकेट खेलते हैं. वहीं, आज ग्रामीण इस भवन का उपयोग मवेशियों के लिए कर रहे हैं.