गोपालगंज:देश में कोरोना के नए वैरीएंट ओमीक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिहार में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. ओमीक्रोन को लेकर गोपालगंज में अलर्ट (Alert in Gopalganj Regarding Omicron) जारी है. जिले में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों का सेंपलजीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन को लेकर पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, आने वाले सभी यात्रियों की हो रही जांच
दरअसल गोपालगंज जिले के विभिन्न प्रखंडों में रहने वाले 5 लोग हाल के दिनों में बाहर से आए थे. बाहर से आने वाले इन लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई, जिसमें ये लोग कोरोना पॉजिटीव पाए गए. कोरोना संक्रमित चार व्यक्ति निगेटिव हो गए, जबकि एक एक्टिव केस था. ऐसे में इन सभी लोगों का सैंपल आईजीआईएमएस पटना में जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए भेजा गया है. अब जीनोम सीक्वेंसिंग जांच रिपोर्ट (Genome Sequencing Report) बताएगी कि कोरोना के लक्षण वाले लोगों में ओमीक्रोन है या नहीं. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग को जीनोम रिपोर्ट के आने का इंतजार है. जिन लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, उनमें मर्चेंट नेवी के कर्मी के अलावा महाराष्ट्र से आए यात्री भी शामिल हैं.
जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच के लिए जिन लोगों के सैंपल भेजे गए हैं, उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. रिपोर्ट आने तक सभी यात्रियों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. साथ ही परिवार के सदस्यों को भी सावधानी बरतने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी पांच यात्रियों पर कड़ी नजर रख रही है.