गोपालगंज:मांझा थाना क्षेत्र के धाममापाकड़ गांव से अपने घर लौट रहे भाजपा नेतासह पूर्व जिला पार्षद पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान अपराधी मोबाइल और नगद लेकर फरार हो गए. वहीं इस हमले में भाजपा नेता बुरी तरह जख्मी हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. चिकित्सकों ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें:पटना: अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का हुआ शुभारंभ, DM ने किया निरीक्षण
"पीएचडी का फॉर्म भरकर गोपालगंज से देर शाम घर डुमरिया लौट रहे थे. धामापाकड गांव से आगे चंवर के पास जैसे ही पहुंचे तभी, रोड के किनारे खड़े दो बाइक पर सवार चार अपराधी पीछा करने लगे. पीछा करने के बाद अपराधियों ने सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया"- लखन तिवारी, पूर्व जिला पार्षद
ये भी पढ़ें: सारण के युवक का आतंकी कनेक्शन, रिटायर शिक्षक के बेटे ने आतंकियों तक पहुंचाई 'MADE IN BIHAR' पिस्टल!
पीड़ित के मुताबिक होश आने पर उनका मोबाइल फोन और हजारों रुपये गायब थे. सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें देर रात पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मांझागढ़ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.